काशीपुर, जुलाई 21 -- जसपुर। सावन के दूसरे सोमवार को मंदिरों में श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर ईश्वर से प्रार्थनाएं की। सोमवार को ठाकुर मंदिर, काली मंदिर, धर्मशाला मंदिर, शिव मंदिर समेत नगर एवं देहात के मंदिरों में सुबह ही श्रद्धालुओं की लाइन लग गई। इस दौरान मंदिरों के आसपास सफाई कराई गई थी। उधर, पुलिस ने कांवड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए नगर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...