गुड़गांव, जुलाई 19 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सावन माह की दूसरे सोमवार को जिले के शिवालयों में जलाभिषेक के लिए इंतजाम किया गया है। मंदिरों में साफ-सफाई और सजावट की गई है। शहर के पुराने मंदिरों में गुफा वाला मंदिर, सिद्धेश्वर मंदिर, घंटेश्वर मंदिर, भूतेश्वर मंदिर, बाबा प्रकाशपुरी, सेक्टर-4 श्रीराम मंदिर, सेक्टर-5 शिव हनुमान मंदिर, ओल्ड रेलवे रोड स्थित प्रेम मंदिर समेत अन्य मंदिरों में शिव के जलाभिषेक की तैयारी चल रही है। इस दौरान भीड़ पर नियंत्रण के लिए पुलिस कर्मियों की तैनाती रहेगी। हर ओर बम बम भोले की जय जयकार शहर में कांवड़ियों के द्वारा हरिद्वार जाने का सिलसिला भी तेजी से जारी है। सावन माह के एक सोमवार बीत चुका हैं। अब दूसरे सोमवार और शिवरात्रि को भगवान शंकर का जलाभिषेक करने के लिए कांवड़िये गंगाजल भरकर ला रहे हैं। इस सप्ताह बड़...