गोंडा, जुलाई 21 -- खरगूपुर (गोंडा)। सावन माह के दूसरे सोमवार को पौराणिक पृथ्वीनाथ मंदिर के विशाल शिवलिंग पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। सुबह से ही मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं का तांता लग गया और श्रद्धालु ओम नमः शिवाय का उदघोष करने लगे। मंदिर का कपाट खुलते ही श्रद्धालुओं ने सरयू, कुआनो और राप्ती नदियों के पवित्र जल, दूध, बेलपत्र, पुष्प,शमी, भाँग, धतूर के साथ जलाभिषेक किया। महिलाओं व युवतियों ने व्रत रखकर भगवान शिव की पूजा अर्चना कर मनोवांछित फल की कामना की। प्रशासन द्वारा मंदिर के अंदर और बाहर तथा मेला परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। दूसरी ओर गोंडा शहर के दुखहरन नाथ मंदिर में भी जलाभिषेक करने के लिए तड़के से शिवभक्तों का तांता लगा रहा। लोगों ने मंदिर में पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की...