महाराजगंज, जुलाई 21 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। मिनी बाबा धाम के नाम से विख्यात निचलौल क्षेत्र के पंचमुखी इटहिया शिवमन्दिर पर सावन के दूसरे सोमवार को आस्था का सैलाब उमड़ गया। मंदिर पर भोर से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग गई। बोल बम के जयकारे से माहौल गुंजायमान हो गया। श्रद्धालु हाथ में जल कलश लेकर जलाभिषेक के लिए उत्साहित देखे गए। पंचमुखी शिवमन्दिर में जलाभिषेक कर श्रद्धालुओं ने मन्नतें मांगी। पंचमुखी इटहिया शिवमन्दिर पर भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करने के लिए अपने जिले के अलावे पड़ोसी जनपद कुशीनगर, सिद्धार्थनगर सहित नेपाल से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। नेपाल के त्रिवेणी स्थित नारायणी नदी से जल भरकर श्रद्धालु इटहिया शिवमन्दिर में चढ़ाने के लिए भोर से ही पहुंचने लगे है। दूरदराज से श्रद्धालु ऑटो, ट्रैक्टर ट्रॉली, बाइक और ...