बस्ती, जुलाई 21 -- बस्ती। श्रावण मास के दूसरे सोमवार को श्रद्धालुओं ने जनपद के विभिन्न शिवालयों में पूजन-अर्चन कर जलाभिषेक किया। बाबा भदेश्वरनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। यहां पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने चन्दन, बेलपत्र, धतूरा, रोली, अछत, रोली जल और दूध से जलाभिषेक किया। पूजन-अर्चन कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। श्रद्धालु रुद्राभिषेक और भजन-कीर्तन करते दिखे। शहर के कंपनीबाग शिव मंदिर पर श्रद्धालुओं ने विध-विधान से पूजन अर्चन कर कर जलाभिषेक किया। ग्रामीण क्षेत्र के तिलकपुर शिवालय, बरवां धाम, कड़रखास, रुधौली, कप्तानगंज सहित हर्रैया के थानाखास गांव के थानेश्रवरनाथ शिव मंदिर पर श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर रुद्रभिषेक किया। लालगंज कुआनो मनवर नदी संगम पर स्थित मुक्तेश्वर नाथ मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। श्रद्धालुओं ...