बांका, जुलाई 22 -- बांका, एक संवाददाता। सावन मास की दूसरी सोमवारी को लेकर बांका जिला शिवमय हो गया। सुबह से ही हजारों श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ की आराधना के लिए विभिन्न शिवालयों में उमड़ पड़े। हर-हर महादेव और ओम नमः शिवाय के जयघोष से पूरा वातावरण गूंज उठा। मंदिरों में विशेष सजावट और आरती का आयोजन हुआ। शहर के प्रसिद्ध भयहरण स्थान, पंच मंदिर, पुरानी ठाकुरबाड़ी, शिवाजी चौंक स्थित मंदिर, और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगने लगी। कांवर धारण किए श्रद्धालुओं ने पहले जलाभिषेक किया और फिर पूजा-अर्चना में लीन हो गए। मंदिरों को फूलों, तोरण द्वारों और रंग-बिरंगे लाइटों से सजाया गया। कई स्थानों पर सेवा शिविर, भक्ति संगीत, और प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई थी। महिला श्रद्धालुओं की भी संख्या बड़ी रही, जो समूह में पूज...