हाजीपुर, जुलाई 21 -- डाक कांवरियों में महिलाओं और किशोर किशोरियों की संख्या अधिक, बाइक और साइकिल बम निकले जलाभिषेक को महुआ, एक संवाददाता। पवित्र सावन मास के दूसरी सोमवारी पर देवाधिदेव महादेव पर जलाभिषेक करने के लिए महुआ मार्ग से डाक कांवरियों की टोली बाबा का जय घोष करते हुए गंतव्य स्थान के लिए निकले। उनमें श्रद्धा भक्ति के साथ उत्साह और उमंग चरम पर था। महुआ मार्ग से डाक कांवरियों की टोली दिनभर विभिन्न गाड़ियों से लाउडस्पीकर पर शिव भक्ति गीत बजते हुए पहलेजा धाम पहुंचे। जहां उन्होंने गंगाजल उठाया और बोल बम के नारे लगाते हुए दिग्घी महुआ मोड़ से होकर सुभई, सेंदुआरी, बेलकुंडा, बोतला चौक, रानीपोखर, कन्हौली, फुलवरिया, मंगरु चौक से गांधी चौक होते हुए ताजपुर मार्ग से बाबा खगेश्वर नाथ धाम मुतलूपुर पूसा, बाबा द्रव्येश्वर नाथ धाम डभैच सहित विभिन्न शि...