कोडरमा, जुलाई 6 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। चंदवारा शिव मंदिर परिसर में रविवार को एक बैठक आयोजित की गई। इसमें प्रखंड के श्रद्धालुओं की उपस्थिति में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी सोमवार (सावन के दूसरा सोमवारी) को चंदवारा गौरी नदी से पवित्र जल लेकर दुर्गानिया दुमुहानी धाम तक भव्य कांवर पदयात्रा निकाली जाएगी। यात्रा की शुरुआत चंदवारा गौरी नदी से होगी, जिसमें सभी श्रद्धालु भक्तों को जल लेकर पदयात्रा के रूप में दुर्गानिया धाम पहुंचेंगे। बैठक में क्षेत्र के कई श्रद्धालु, युवा और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित हुए। बैठक में सभी श्रद्धालुओं से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में इस पावन पद यात्रा में शामिल इसे सफल बनायें। मौके पर कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...