भागलपुर, जुलाई 22 -- कहलगांव। निज प्रतिनिधि सावन की दूसरी सोमवारी को बटेश्वर और कहलगांव के उत्तर वाहिनी गंगा तट पर करीब 75 हजार श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर देवाधिदेव महादेव को जल अर्पण किए। रविवार देर शाम से ही बटेश्वर स्थान और कहलगांव के उत्तर वाहिनी गंगा तट का पूरा परिक्षेत्र जय बटेश, बोल बम, हर हर महादेव के जयघोष से गुंजायमान होता रहा। बटेश्वर स्थान के उत्तर वाहिनी गंगा तट पर करीब 50 हजार तो कहलगांव के उत्तर वाहिनी गंगा तट पर 25 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। वहीं कहलगांव के उत्तर वाहिनी गंगा में विभिन्न घाटों पर स्नान कर श्रद्धालु जागेश्वर नाथ महादेव मंदिर, बाबा दूधेश्वर नाथ महादेव मंदिर, अर्धनारीश्वर मंदिर में जल अर्पण के बाद, जल भरकर अपने क्षेत्रों के प्राचीन भदेश्वर नाथ महादेव मंदिर, एनटीपीसी स्थित शिवा शिव मंदिर औ...