शाहजहांपुर, जुलाई 28 -- सावन के तीसरे सोमवार को जिलेभर में भोलेनाथ के भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। तड़के से ही शिवालयों में हर-हर महादेव के जयघोष गूंजने लगे। शहर के विश्वनाथ मंदिर, वनखंडीनाथ मंदिर, त्रिलोकीनाथ मंदिर (पुवाया रोड), कलान क्षेत्र के पटना देवकली मंदिर और मिर्जापुर, जलालाबाद, तिलहर, खुटार, पुवायां समेत अन्य जगहों के प्रमुख शिवालयों में श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए कतारों में लगे दिखे। ढाई घाट से गंगाजल भरकर कई कांवड़िए 'बोल बम के जयकारों के साथ छोटी काशी की ओर रवाना हुए। पूरा वातावरण शिवमय नजर आया। शिवभक्तों ने बेलपत्र, धतूरा, अक्षत, भांग और दूध से बाबा का जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिरों में महिला श्रद्धालुओं की भी खासी संख्या देखी गई। कलान में तीसरे सोमवार को पटना देवकली के प्राचीन शिव मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखकर...