रुद्रपुर, जुलाई 28 -- रुद्रपुर, संवाददाता। सावन के तीसरे सोमवार को शहर और आसपास के शिवालयों और मंदिरों में हर-हर महादेव की गूंज रही। सुबह से मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इस दौरान श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की। सोमवार को सुबह से ही श्री दुर्गा मंदिर, मनोकामना सिद्धेश्वर शिव मंदिर, तुलसी धाम मंदिर, प्राचीन अटरिया मंदिर, शिव शक्ति मंदिर, पांच मंदिर आदि में श्रद्धालु पहुंचने लगे थे। इस दौरान उन्होंने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। वहीं हरिद्वार से गंगाजल लेकर पहुंचे कांवड़ियों ने भी शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। इस दौरान हर-हर महादेव की गूंज से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया। वहीं पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने लक्ष्मी नारायण मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। उन्होंने लोगों की सुख-समृद्धि की कामना की।

हिंदी हिन्...