हाथरस, जुलाई 28 -- सहपऊ। सावन मास के तीसरे सोमवार को कस्बा के बाबा भोलेनाथ के मन्दिरों पर गंगा से लाए पवित्र गंगाजल से भगवान को गंगाजल से अभिषेक करने के लिए कांवड़ियों के साथ जनसैलाब उमड़ पड़ा। मन्दिर के परिसरों में पैर रखने के लिए भी स्थान नहीं बचा था। इतनी भीषण गर्मी एवं उमस में श्रद्धालु एक के ऊपर एक चढ़ते नजर आ रहे थे । कस्बा और क्षेत्र के प्रसिद्ध मां भद्रकाली मन्दिर पर तो सोमवार को श्रद्धालुओं को रेला लगा रहा । इस मन्दिर के परिसर में ही महादेव मन्दिर इसके पीछे महाकालेश्वर मन्दिर होने के कारण यहां पर हर सोमवार को मेला का भी आयोजन होता है। मन्दिर के पास में ही बने पक्के बड़े हॉल में मन्दिर पर आए श्रद्धालु अपने जरूरत की वस्तुएं खरीदते नजर आए । कुछ श्रद्धालुओं ने मन्दिर भंडारा भी किया। भीड़ को देखते हुए पुलिस का भी व्यापक इंतजाम था। कोत...