बुलंदशहर, जुलाई 29 -- सवान माह के तीसरे सोमवार को नगर और देहात के सभी शिवालयों में शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने हर हर महादेव के जयघोष के साथ जलाभिषेक कर भगवान शंकर से मनौती मांगी। नगर के साठा स्थित प्राचीन श्री राजराजेश्वर मंदिर, भूतेश्वर मंदिर, सिद्धेश्वर मंदिर, नर्वदेश्वर मंदिर, आनंदेश्वर मंदिर, श्री सिद्धपीठ महाकाली मंदिर, महाकालेश्वर मंदिर सहित सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्री द्वादश महालिंगेश्वर सिद्ध महापीठ पर संस्थापक आचार्य मनजीत धर्मध्वज के सानिध्य में राष्ट्रीय वित्तीय व्यवस्था एवं आर्थिक विकास की उन्नति हेतु 7 किलोमीटर की परिक्रमा की गई। परिक्रमा के पश्चात सिद्धपीठ के ब्राह्मणों के द्वारा मंत्र उच्चारण करते हुए राष्ट्रीय वित्तीय व्यवस्था उन्नति हेतु गन्ने के ...