सिमडेगा, जुलाई 17 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। कांवडिया सेवा संघ की बैठक मंगलवार की रात होटल युवराज सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष पिंटू सिन्हा ने की। बैठक में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सावन की तीसरी सोमवारी में ओडिसा के वेदव्यास त्रिवेणी संगम से सरना मंदिर सलडेगा तक भव्य कांवड़ यात्रा आयोजित करने का निर्णय हुआ। बैठक में बताया गया कि 26 जुलाई को जिले से हजारों कांवडियो का दल वेदव्यास के लिए रवाना होगा और इसके बाद वेदव्यास के त्रिवेणी संगम से जल उठाकर सलडेगा सरना मंदिर तक 75 किमी तक पैदल कांवड़ यात्रा होगी। बैठक में कांवडियो के भोजन, आवास एवं अन्य सुविधाओं के लिए निर्णय लेते हुए सदस्यों के बीच कार्यो का बटवारा किया गया। मौके पर पप्पू अग्रवाल, सतेंद्र रोहिल्ला, उपेंद्र श्रीवास्तव, मुकेश वर्णवाल, मुन्ना शर्मा, सोनी वर्मा, शि...