अयोध्या, अगस्त 4 -- अयोध्या संवाददाता। श्रावण माह के चौथे सोमवार पर सरयू स्नान और जलाभिषेक के लिए उमड़ने वाली भीड़ की सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर पुलिस सर्तक हो गई है। अंतिम सोमवार को सकुशल संपन्न कराने के लिए ड्यूटी में लगाए गए अधिकारियों और कर्मचारियों को समय से अपनी ड्यूटी संभाल लेने का निर्देश दिया गया है। सावन झूला मेला को लेकर प्रशासन की ओर से मेला क्षेत्र को पांच जोन और 20 सेक्टर में विभाजित कर मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई गई है। इनके सहयोग में पुलिस की ओर से संबंधित स्तर के अधिकारी को तैनात किया गया है। साथ ही पुलिस विभाग ने स्नान के दौरान होने वाले हादसों के रोकथाम के लिए जल क्षेत्र को अतिरिक्त जोन घोषित किया है। मेला क्षेत्र में केंद्रीय सुरक्षा बल सीआरपीएफ,आरएएफ के अलावा पीएसी के साथ बाहर से आवंटित पुलिस बल तथा एटीएस,एसएसफ,पीएसी क...