संभल, जून 22 -- 24 कोसीय मासिक परिक्रमा समिति के पदाधिकारियों की बैठक रविवार को महामंत्री जसपास सिंह के आवास पर आयोजित की गई। बैठक में सावन के चारों सोमवार को रुद्राभिषेक व परिक्रमा मार्ग पर संकेतक और सुविधाएं बढ़ाने का निर्णय लिया। साथ ही परिक्रमा की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नबंर जारी किया गया। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश चंद्र गुप्ता द्वारा अब तक हुए कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गई। उसके बाद में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी पवित्र सावन माह के प्रत्येक सोमवार को समिति संभल के तीन प्रमुख कोनों पर स्थित संभलेश्वर, भुवनेश्वर और चंद्रेश्वर महादेव मंदिरों पर रुद्राभिषेक करेगी। शुभारंभ नगर के मध्य स्थित कार्तिकेश्वर महादेव मंदिर से किया जाएगा। परिक्रमा मार्ग में यात्रियों को दिशा दिखाने हेतु होर्डिंग और वाल पेंटिंग के म...