अलीगढ़, जुलाई 29 -- अलीगढ़। वार्ष्णेय युवा संगठन की महिला शाखा ने मंगलवार को सेंटर प्वाइंट स्थित मॉल में तीज महोत्सव का आयोजन किया। कार्यक्रम गीत-नृत्य से रंगारंग रहा। मुख्य अतिथि शहर विधायक मुक्ता संजीव राजा ने शुभारंभ किया। अध्यक्ष नीरू स्क्रैप, महामंत्री लीना गुप्ता, कोषाध्यक्ष अलका गुप्ता ने विधायक का स्वागत किया। रागिनी वार्ष्णेय, ट्विंकल वार्ष्णेय, नंदनी वार्ष्णेय ने मल्हार व गीतों की प्रस्तुति दी। हरियाली तीज के महत्व को समझाते हुए एक नाटिका भी प्रस्तुत की गई। मनीषा नक्षत्र, निलियम वार्ष्णेय, रचना सर्राफ, खुशी गुप्ता, प्रिया गुप्ता, पूनम वार्ष्णेय, नेहा वार्ष्णेय, मिश्री वार्ष्णेय, गुंजन वार्ष्णेय, भावना वार्ष्णेय, स्वाति वार्ष्णेय, कृतिका वार्ष्णेय, स्वर्णिमा वार्ष्णेय, शिल्पी वार्ष्णेय, प्रतीक्षा वार्ष्णेय ने भूमिका निभाई। संचालन...