गाज़ियाबाद, जुलाई 28 -- गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। राजनगर एक्सटेंशन स्थित पाम रिजॉर्ट सोसाइटी हरियाली तीज महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। महोत्सव में मुख्य अतिथि पूर्व महापौर आशा शर्मा और पार्षद सुमनलता पाल विशिष्ट अतिथि रहीं। इस दौरान विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों पर महिलाओं ने शानदार प्रस्तुति दी। मिस तीज का खिताब वंदना शर्मा को मिला। प्रथम रनर अप किट्टो और द्वितीय रनर अप प्रदन्या रहीं। इसके अलावा वंदना शर्मा को सर्वश्रेष्ठ परिधान, स्वाति मिश्रा सर्वश्रेष्ठ नृत्य, ममता जैन को सर्वश्रेष्ठ रैंप वॉक और सर्वश्रेष्ठ हेयर स्टाइल के लिए पायल विजेता बनीं। रंगारंग आयोजन में ज्वैलरी, परिधान, खानपान आदि के रंग-बिरंगे स्टॉल्स लगाए गए, जो महिलाओं और बच्चों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। अश्वनी शर्मा, रवि कुमार, राहुल सिंह, रेखा कौशिक एवं संदीप...