रामपुर, अगस्त 4 -- सावन माह के आखिरी सोमवार पर आज शिव मंदिरों में जलाभिषेक होगा। प्राचीन शिव मंदिरों पर सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी और शिव भक्त कांवड़िये भी जलाभिषेक करने के लिए मंदिरों में पहुंचेंगे। इसके लिए मंदिरों में बेरीकेडिग और सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम कर लिए हैं। जिले में बामेश्वर महादेव रठौंडा मंदिर, भमरौआ के नर्मेदेश्वर महादेव मंदिर, पंजाबनगर के ओम नागेश्वर मंदिर समेत अन्य बड़े शिवालयों में आज सुबह से ही भगवान शिव का जलाभिषेक करने का क्रम शुरू हो जाएगा। भक्त मंदिरों में पूजा अर्चना करने के साथ ही अपने घरों और मंदिरों में हवन-यज्ञ करेंगे। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था के विशेष प्रबंध किए गए हैं साथ ही मंदिरों में साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। कांवड़ियों और श्रद्धालुओं को मंदिर प...