आजमगढ़, अगस्त 4 -- आजमगढ़। सावन के आखिरी सोमवार पर सभी मंदिरों एवं शिवालयों पर भोर से ही आस्था की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर दूध, भांग, धतूरा, बेल पत्र, फूल से जलाभिषेक किये। इसी के साथ ही पूजन-अर्चन कर परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की। भीड़ के चलते सुरक्षा के सख्त प्रबंध रहें। नगर के भंवरनाथ, पल्हनी स्थित बौरहवा बाबा, मातवरगंज, सिधारी, मुकेरीगंज स्थित शंकर जी मंदिर, गौरी शंकर घाट, कदम घाट,बह्म स्थान बैकुंठ धाम आदि मंदिरों पर आस्था का जनसमुह उमड़ा। मंदिर व शिवालयों पर पूजन अर्चन व जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं के आने-जाने का क्रम पूरे दिन बना रहा। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और वालेंटियर तैनात रहे। भंवरनाथ मंदिर पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही थी। नगर के भंवरनाथ व बौरहवा बाबा, महराजगंज के भैरोधाम, पातालपुरी, निजामाबाद द...