अलीगढ़, अगस्त 3 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सावन के अंतिम सोमवार के मद्देनजर अलीगढ़ में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों की मदद से कांवड़ मार्ग की निगरानी कर रही है। मंदिरों पर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है, जिसमें पीएसी, आरएएफ और क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) तैनात की गई हैं। शहर में यातायात को सुचारु बनाए रखने के लिए रविवार रात 10 बजे से ही कई सड़कों पर भारी और व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। दिल्ली और खुर्जा से आने वाले भारी वाहन गभाना टोल से डायवर्ट किए जा रहे हैं, जबकि मथुरा और इगलास से आने वाले वाहनों को वन चेतना केंद्र मडराक की तरफ मोड़ा जा रहा है। इसी तरह कानपुर और एटा से आने वाले वाहनों को सिकंदराराऊ और गोपी, अकराबाद से सासनी होते हुए गौंडा-गभाना की ...