नोएडा, जुलाई 31 -- नोएडा, संवाददाता। सावन के मौके पर मंदिरों में विशेष पूजा - अर्चना का दौर जारी है। ऐसे में चार अगस्त को सावन का आखिरी सोमवार है, मंदिरों में सामूहिक रुद्राभिषेक का आयोजन किया जाएगा। सेक्टर 82 स्थित मंदिर और सेक्टर - 19 सनातन धर्म मंदिर में आखिरी सोमवार रुद्राभिषेत का आयोजन किया जाएगा। इसी के साथ भजन कीर्तन आयोजित होगे। वहीं, आखिरी सोमवार के कारण भक्तों की बड़ी संख्या में भीड़ को देखते हुए व्यवस्था की गई है। मंदिर में भक्तों को प्रसाद का वितरण भी किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...