चंदौली, अगस्त 5 -- पीडीडीयू नगर, हिटी। सावन के अंतिम सोमवार को जिलेभर के शिवालयों में महादेव के आशीर्वाद प्राप्त करने की आस लिए लाखो की संख्या में भक्तों ने दर्शन-पूजन किया। भोर से ही भक्तों के आने का क्रम शुरु हो गया जो रात में मंदिर के कपाट बंद होने तक जारी रहा। श्रद्धालुओं ने बाबा का जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक किया। सकलडीहा के चतुर्भुजपुर स्थित श्रीकालेश्वर महादेव, शिकारगंज में स्वयंभू जागेश्वर नाथ, जामेश्वर महादेव मंदिर, व्यासनगर स्थित वेदोव्यास महादेव मंदिर समेत सभी मंदिरो में शिव के उपासकों ने हाजिरी लगाई। लंबी लाइन होने के बाद भी आस्थावानों की आस्था में कमी नहीं आई। वहीं थोड़ी- थोड़ी देर में हर हर महादेव और बोल बम के उद्घोष से पूरा वातावरण गुंजायमान रहा। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन के अधिकारी और पुलिसकर्मी लगातार चक्रमण करते रहे...