जमशेदपुर, जुलाई 13 -- जमशेदपुर। शहर में सावन की अंतिम सोमवारी पर होने वाले हर हर महादेव सेवा संघ के भजन संध्या कार्यक्रम में इस वर्ष सांसद व भजन गायक मनोज तिवारी शामिल होंगे। कार्यक्रम का आयोजन 4 अगस्त को साकची गुरुद्वारा मैदान में होगा। अमरप्रीत सिंह काले के नेतृत्व में यह आयोजन इस बार 25वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है, जिसे भव्य रूप देने की तैयारियाँ शुरू हो गई हैं। मनोज तिवारी ने स्वयं कार्यक्रम में आने की पुष्टि की है। उनका इस आयोजन से पुराना जुड़ाव रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...