सीवान, अगस्त 9 -- सिसवन। प्रखंड के मेंहदार स्थित बाबा महेंद्रनाथ मंदिर मेंहदार में सावन के आखिरी शुक्रवार को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। लगभग 30 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा महेंद्रनाथ पहुंच कर पूजा-अर्चना की और अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना की। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना के लिए जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक किया। इस दौरान भक्तों ने बाबा महेंद्रनाथ की जय-जयकार की और अपने आराध्य देव की भक्ति में लीन रहे। प्रधान पुजारी तारकेश्वर उपाध्याय उर्फ लाल बाबा ने बताया कि इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक किया। बाबा महेंद्रनाथ धाम की सुरक्षा और व्यवस्था के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए थे। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे और श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान रखा।

हिंदी हिन...