हापुड़, अगस्त 4 -- हापुड़ संवाददाता। सावन माह के आखिरी सोमवार को जनपद के शिवालयों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहे। शिवालयों पर तैनात रहे पुलिस कर्मी संदिग्ध लोगों को निगाह रखे हुए थे। वहीं सीसीटीवी कैमरों की मदद से भी संदिग्धों पर निगाह रखी रही। सोमवार को सावन के आखिरी सोमवार को जनपद के शिवालयों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़नी शुरू हो गई। बड़ी संख्या में महिला और पुरुष भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करने पहुंचे। प्राचीन सबली मंदिर पर सुबह पांच बजे से ही श्रद्धालुओं का आवागमन शुरू हो गया जो दोपहर तक चलता रहा। मंदिर समिति के सदस्य मंदिर में व्यवस्था बनाने में लगे थे। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ मंदिर में मौजूद रहे। पुलिस कर्मी संदिग्ध लोगों पर निगाह रखे हुए थे। इसके साथ ही सीसीटीवी की मदद से हर गतिविधि पर ...