देवरिया, अगस्त 9 -- रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सावन के अन्तिम शुक्रवार को पौराणिक तीर्थ स्थली श्री दुग्धेश्वरनाथ मन्दिर में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। भीड़ के चलते रात में तीन बजे ही ब्रह्मवेला आरती के बाद मन्दिर का कपाट खोल दिया गया। जिसके बाद से हर हर महादेव और बोलबम के जयकारे गंूजने लगे। प्रधान संघ ने श्रद्धालुओं के लिए महा भण्डारा का आयोजन किया। श्री दुग्धेश्वरनाथ मन्दिर में सावन के अन्तिम शुक्रवार को श्रद्धालुओं की भीड़ रही। भीड़ के चलते भोर में तीन बजे ही पुजारी पं.शंभुनाथ पाण्डेय ने ब्रह्मवेला आरती और भगवान का पूजन अर्चन किया। जिसके बाद मंन्दिर का कपाट खोल दिया गया। भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने भी चाक चौबन्द व्यवस्था किया है। खजुहा चौराहा से भारी वाहनों का प्रवेश बन्द कर दिया गया था। जबकि ब्लॉक के पास और गौरीबाजार मार्ग पर पेट्रोल पंप क...