हापुड़, अगस्त 3 -- सावन माह के अंतिम सोमवार को लेकर गंगा घाटों पर श्रद्धा और आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। हजारों की संख्या में शिवभक्तों ने गंगा स्नान कर भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए जल भरकर अपने-अपने गंतव्यों की ओर प्रस्थान किया। विशेषकर मुरादाबाद की ओर से आने वाले कांवड़िए भारी संख्या में ब्रजघाट पहुंचे। जहां उन्होंने सुबह से ही गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ प्राप्त किया। गंगा सभा आरती संचालक कपिल नागर ने बताया कि शुक्रवार रात से ही गंगा तट पर चहल-पहल बढ़ गई थी। शनिवार को भी कांवड़ियों के जत्था रवाना होते नजर आए। पुलिस प्रशासन और नगर पालिका की ओर से घाटों की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा इंतजाम चाक-चौबंद किए गए। पूरे घाट क्षेत्र को रंग-बिरंगी झालरों और रोशनियों से सजाया गया, जिससे रात का नजारा देखते ही बन रहा था। कांवड़ियों के स्वागत ...