फरीदाबाद, अगस्त 5 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सावन माह के अंतिम सोमवार को शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। प्रमुख मंदिरों पर भोर से ही श्रद्धालु पहुंचने लगे और जलाभिषेक किया। अधिकांश शिव मंदिरों पर सुरक्षा के इंतजाम रहे। सुबह पांच बजे से मंदिरों में श्रद्धालुओं की लाइन लग गई थी। सुबह करीब 6:30 बजे हल्की बारिश भी हुई। श्रद्धालु भीगते हुए जलाभिषेक के लिए अपनी बारी की प्रतीक्षा करते रहे। सैनिक कॉलोनी स्थित शिव मंदिर, ओल्ड फरीदाबाद व बल्लभगढ़ स्थित पथवारी मंदिर, सेक्टर आठ स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर, हार्डवेयर चौक स्थित प्राचीन शिव मंदिर, एनआईटी पांच स्थित शिव मंदिर, सिही गेट सेक्टर आठ शिव मंदिर, सेक्टर तीन स्थित श्रीराम मंदिर, बल्लभगढ़ स्थित श्री गोपाल सहित अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं की काफी संख्या देखी गई। सावन के अंतिम सोमवार को ...