रुद्रपुर, अगस्त 4 -- शक्तिफार्म, संवाददाता। सावन के अंतिम सोमवार को क्षेत्र के झाड़ खंडेश्वर शिव मंदिर, तारकेश्वर धाम सुरेंद्रनगर, शिव तला गुरग्राम, बैकुंठपुर, सनातन धर्म मंदिर एवं देवनगर स्थित शिव मंदिरों में हजारों शिवभक्तों ने भोलेनाथ के दर्शन कर जलाभिषेक किया। सुरेंद्र नगर स्थित तारकेश्वर धाम में मंदिर कमेटी द्वारा शिवभक्तों की भीड़ को देखते हुए चाक-चौबंद व्यवस्था की गई। वहीं जलाभिषेक को पहुंचने वाले शिवभक्तों के लिए नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य शिल्पी सिंह एवं टैगोर नगर के क्षेत्र पंचायत सदस्य संगीता मंडल ने विशेष भंडारे का आयोजन किया। प्रातःकाल आम श्रद्धालुओं से पहले हरिद्वार से गंगाजल लेकर पहुंचे कांवड़ियों ने मंदिरों में जलाभिषेक किया। इस दौरान नगर पंचायत चेयरमैन सुमित मंडल, मंदिर कमेटी अध्यक्ष देवाशीष पोद्दार, गणेश सरकार, गोविंद...