नई दिल्ली, अगस्त 4 -- सावन का महीना भगवान शंकर को समर्पित होता है। इस महीने में भगवान शंकर की विधि-विधान से पूजा अर्चना की जाती है। इस माह में भगवान भोलेनाथ के मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहता है। सावन महीने में काशी में स्थिति बाबा विश्वनाथ मंदिर में भी भक्तों का तांता लगा रहता है और लाखों श्रद्धालु भगवान शंकर के दर्शन करन आते हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। काशी विश्वनाथ मंदिर भगवान भोलेनाथ की पूजा-आराधना के लिए प्रमुख स्थल माना जाता है। काशी विश्वनाथ भगवान शिव का सबसे प्रिय स्थान है। कहते हैं कि काशी भगवान त्रिशूल की नोंक पर विराजमान हैं। कहा जाता है कि मोक्ष की कामना करने वालों को काशी नगरी जाना चाहिए। मान्यता है कि काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन से हर प्रकार के पापों से मुक्ति मिल जाती है। काशी को मोक्ष प्रदा...