नई दिल्ली, अगस्त 3 -- Sawan Somwar Wishes : शिव भक्तों के लिए सावन का अंतिम सोमवार बेहद ही खास होता है। इस सोमवार के बाद पूरे एक साल बाद सावन का सोमवार आएगा। सावन माह के अंतिम सोमवार पर भक्त व्रत भी रखते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सावन के सोमवार का व्रत रखने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। सावन का अंतिम सोमवार 4 अगस्त को है। इस दिन लोग पूजा-पाठ करने के अलावा अपनों को शिवभक्ति से भरे संदेश भेजकर इस खास दिन की बधाई भी देते हैं। पढ़ें सावन के अंतिम सोमवार के शुभकामना संदेश- मंदिर की घंटी, आरती की थाली, नदी के किनारे सूरज की लाली जिंदगी लाए खुशी की बहार, आपको सावन के आखिरी सोमवार की शुभकामनाएं नाम ऊंचा है सबसे महादेव का, वंदना इसकी करते हैं सब देवता इनकी पूजा से वरदान पाते हैं सब, शक्ति का दान पाते हैं सब नाग असुर प्राणी सब पर ही भो...