मिर्जापुर, अगस्त 5 -- मिर्जापुर, संवाददाता l श्रावण मास के चौथे एवं अंतिम सोमवार को नगर के शिव मंदिर भूत भगवान भोले नाथ की भक्ति एवं आराधना में भक्त लीन रहे l नगर के बूढ़े नाथ, पंचमुखी, ताड़केश्वर महादेव, नागेश्वर महादेव, गजानन महादेव, विंध्याचल के शिवपुर स्थित रामेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए लंबी लाइन लगी रही l हर हर महादेव, बोल बम के जयकारों से पुरा विंध्य क्षेत्र भोलेनाथ की भक्ति में रमा रहा l जलाभिषेक के साथ ही दुध, दही, मधु से अभिषेक कर बेल त्रिपत्र, समी पत्र चढ़ा कर धूप, घी के दीप से आरती कर औघड़दानी शिव शंकर का आशीर्वाद लिया l गंगा में आई बाढ़ के चलते भोलेनाथ के भक्तों को गंगा स्नान करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लगातार बारिश भी आस्थावानों की आस्था को जरा भी डिगा नहीं पाया। नगर के बूढ़नाथ मंदिर पर मंदिर के दोनों ओ...