मेरठ, अगस्त 5 -- सावन के अंतिम सोमवार को शहर के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। सुबह से ही भक्त भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए मंदिरों में उमड़ पड़े और 'हर-हर महादेव" के जयकारों से शिवालय गूंज उठे। सदर स्थित बाबा औघड़नाथ मंदिर में सावन के अंतिम सोमवार को भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। भगवान शिव के जयकारे से मंदिर परिसर गूंज गया। श्रद्धालओं ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर परिवार की सुख-शांति और बच्चों की दीर्घायु की कामना की। फल, बेलपत्र, धतूरा, भांग, गंगाजल, दूध और फूल आदि अर्पित कर शिवलिंग का पूजन किया। वहीं शहर के अन्य शिवालयों सदर विल्वेश्वर महादेव मंदिर, शास्त्रीनगर के भोलेनाथ मंदिर, बुढ़ाना गेट स्थित स्वयंभू मंदिर, ब्रह्मपुरी शिव मंदिर और जागृति विहार स्थित मंशा देवी मंदिर के साथ ही शहर के अ...