हापुड़, अगस्त 4 -- गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। सावन मास के अंतिम सोमवार को गढ़ नगर और आसपास के शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह तड़के से ही श्रद्धालु गंगा जल लेकर मंदिरों की ओर निकल पड़े और हर-हर महादेव के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। गढ़ के ऐतिहासिक नक्का कुआं मंदिर, कल्याणेश्वर शिव मंदिर और सिंभावली क्षेत्र के भूतेश्वरलाल शिव मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं ने विधिपूर्वक शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। शिवभक्तों ने व्रत रखकर भगवान शिव को बेलपत्र, धतूरा, भांग और गंगाजल अर्पित किया। वहीं, युवाओं ने कांवड़ की भांति जल लेकर जलाभिषेक किया। मंदिरों में विशेष श्रृंगार और रुद्राभिषेक का आयोजन हुआ। इस मौके पर स्थानीय पुजरियों ने शिव महिमा का बखान करते हुए भगवान शिव की पूजा अर्चना कराई। पुलिस प्रशासन की ओर से मंदिरों के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए ...