हल्द्वानी, अगस्त 4 -- हल्द्वानी, संवाददाता। सावन के अंतिम सोमवार को शिवभक्तों की श्रद्धा चरम पर दिखी। तड़के से ही शिवालयों में जलाभिषेक और पूजन को भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। शहर के प्रमुख मंदिरों में हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया। सुबह पांच बजे से ही भक्तों की कतारें लग गईं। बेलपत्र, धतूरा, फूल, माला, गंगाजल लेकर भक्त भोलेनाथ के चरणों में अर्पित होने को आतुर दिखे। पटेल चौक, मुखानी, बेलबाबा, पीलीकोठी, काठगोदाम स्थित शिव मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। ज्योतिषि अशोक वार्ष्णेय ने बताया कि चंद्र गणना के अनुसार 4 अगस्त को सावन का चौथा सोमवार रहा, जबकि सौर गणना से 11 अगस्त को अंतिम सोमवार माना जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...