मिर्जापुर, अगस्त 4 -- मिर्जापुर,संवाददाता। सावन माह के अंतिम सोमवार को जिले भर में शिवालयों में शिव भक्त महादेव का जलाभिषेक करेंगे। बरियाघाट स्थित पंचमुखी महादेव, रामबाग स्थित ताड़केश्वर महादेव, बुढ़ेनाथ महादेव समेत अन्य शिव मंदिरों में भव्य श्रृंगार किया जाएगा। श्रीनागेश्वरनाथ महादेव का कमेटी के सदस्य बरियाघाट से गंगाजल लाकर महादेव का अभिषेक करेंगे। चौबेटोला स्थित आनंदेश्वर महादेव मंदिर व श्रीनागेश्वर नाथ मंदिर में शृंगार के साथ साथ भजन कीर्तन होगा। इसके बाद भक्तों में प्रसाद वितरित किया जाएगा। सुबह पांच बजे से ही दर्शन पूजन के लिए मंदिर का पट खुल जाएगा। नगर के मुख्य शिव मंदिरों बूढ़ेनाथ, पंचमुखी महादेव, ताड़केश्वर महादेव पर भक्तों को पानी आदि से बचाव के लिए टेंट आदि की व्यवस्था की गई है। सुबह मंगला आरती के बाद आम भक्तों के बाबा भोलेनाथ ...