पिथौरागढ़, अगस्त 11 -- थल। बालेश्वर महादेव मंदिर में सावन के अंतिम सोमवार को भक्तों की भीड़ उमड़ी। सोमवार सुबह तड़के चार बजे से भक्त मंदिर पहुंचने शुरू हो गए थे। भक्तों ने शिवलिंग में जल व बेलपत्र चढ़ाकर अपने परिवार की सुख शान्ति की कामना की। इस दौरान मंदिर में मौजूद पुरोहितों ने सभी यजमानों की विधि विधान से पूजा - अर्चना सम्पन्न करायी। बाद में महिलाओं ने केदारनाथ शिला पूजन,नंदीपूजन,गंगा पूजन,हनुमान मंदिर,पार्वती मंदिर,काल भैरवनाथ मंदिर में पूजा कर खिचड़ी का भोग लगाया। पुरोहितों ने यजमानों को बताया कि सावन माह में शांति पाठ करने से मानव को ग्रह में आये सभी दोषों से छुटकारा मिलता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...