हाजीपुर, अगस्त 5 -- हर हर बम बम के जयघोष से गूंजते रहे शिवालय, लोगों में सिर चढ़कर बोली शिव भक्ति, शिवालयों में सुबह से लेकर शाम तक जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की होती रही भीड़ महुआ,एक संवाददाता। सावन की चौथी और अंतिम सोमवारी पर शिवालयो में हर हर बम बम के जयघोष गूंजते रहे। सुबह से लेकर शाम तक श्रद्धालु देवाधिदेव महादेव पर जलाभिषेक कर सुख समृद्धि के साथ विश्व कल्याण के लिए मन्नत मांगा। महुआ के कन्हौली रामजानकी मंदिर स्थित यहां का इकलौता पंचमुखी महादेव पर जलाभिषेक करने के लिए महिला श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। यहां पर महिला श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ के नाचारी और भक्ति गीतों से स्थल को भावमय बना दिया। उधर श्री द्वारिका कैलाश धाम सरसई सरोवर पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ हुई। यहां सर्व मनोकामना मंदिर में श्रद्धालुओं ने महादेव को जलाभिषेक किया। य...