चतरा, अगस्त 4 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। सावन चौथी व अंतिम सोमवारी के मौके पर विभिन्न गांव के हजारों भक्तों ने कांवर लेकर मां भद्रकाली मंदिर स्थित 1008 शहस्त्र शिवलिंग महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया। इससे पूर्व श्रद्धालुओं द्वारा माता के मंदिर में पुजा अर्चना किया। सोमवारी के मौके श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ होने के कारण भक्तों ने कतारबद्ध होकर माता का पुजा अर्चना तथा शहस्त्र शिवलिंग महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया। रात से ही विभिन्न गांवो से श्रद्धालुओं ने डीजे साउण्ड के साथ नाचते गाते काँवर के साथ बाबा दरबार पहुंचे और अहले शुबह नदी में डुबकी लगा कर शहस्त्र शिवलिंग का जलाभिषेक किया। सावन सोमवारी के मौके पर कई श्रद्धालुओं ने शहस्त्र शिवलिंग महादेव मंदिर में रूद्राभिषेक भी किया। बाबा भोले पर जलाभिषेक करने पितिज परोरिया परसौनी करनी पथरिया बेला मयु...