जामताड़ा, अगस्त 5 -- जामताड़ा,प्रतिनिधि। सावन के अंतिम सोमवारी को दुमका रोड शिव मंदिर कमेटी की ओर से बोलबम यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अजय नदी से जल भर कर गाजे बाजे के साथ करीब पांच किलोमीटर दूर दुमका रोड स्थित शिव मंदिर पहुंचा। जहां शिवमंदिर में जलार्पण किया गया। वहीं बोल बम यात्रा में काफी संख्या में महिला, पुरूष, बच्चे सहित अन्य श्रद्धालु शामिल हुए। इस दरम्यान सभी श्रद्धालु बोल बम के जय घोष लगा रहे थे, जिस कारण भक्ति मय का माहौल बना रहा। वहीं सभी श्रद्धालुओं ने केसरिया रंग के परिधान धारण किए थे। जबकि डीजे के धून पर बोल के भक्ति गीत बजने से कई श्रद्धालु झुमते गाते नजर आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...