सीवान, अगस्त 4 -- सिसवन, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक शिव मंदिर बाबा महेंद्रनाथ मंदिर मेंहदार में सावन की अंतिम सोमवारी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटेगी। भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने भी तैयारी कर रखी है। 2022 में हुआ हादसे के बाद से शिवरात्रि व सावन के सोमवारी में बाबा महेंद्रनाथ का जलाभिषेक अरघा के माध्यम से ही होता है। प्रशासन पुलिस बल के साथ ही बैरेकेडिंग के माध्यम से श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में भेज कर अरघा के जरीए जलाभिषेक करेंगे। मंदिर जाने के लिए महिला व पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग बैरिकेटिंग बनाया गया है। सीओ पंकज कुमार ने बताया कि की मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा नहीं हो, इसके लिए प्रयाप्त मात्रा में पुलिस बल व स्थानीय लोगों को भी लगाया गया है। पूजा - अर्चना करने के लिए दूर- दराज के लोगों का मे...