गंगापार, अगस्त 9 -- सावन मास के अंतिम दिन श्रावणी पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। साथ ही वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्रावणी पर्व मनाया। गंगा की धारा में खड़े होकर जनेऊधारी जनेऊ धारण किए। क्षेत्र के विभिन्न शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भगवान शिव को जलाभिषेक के लिए भारी भीड़ उमड़ी। पुरोहितों के साथ पहुंचकर भक्तों ने भूतभावन भगवान महादेव का बिल्वपत्र, शमीपत्र, पुष्प, चंदन व भस्म के साथ श्रृंगार किया। भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर रुद्राभिषेक किया। श्रृंग्वेरपुर में श्रावण मास के अंतिम दिन खूब आस्थावान जुटे। महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने गंगा में पुण्य की कामना से डुबकी लगाई। गंगा स्नान करने आए श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए इंस्पेक्टर नवाबगंज राघवेंद्र सिंह, चौकी इंचार्ज अनुराग शर्मा टीम के ...