हापुड़, जुलाई 11 -- हापुड़ में शुक्रवार को मौसम का मिजाज बदल गया। सावन के पहले दिन बदरा जमकर बरसे, जिससे शहर से लेकर देहात अंचल में मुख्य मार्गों से लेकर अस्पताल, सड़क, तहसील, नगर पालिका सब पानी में डूब गए। कई घंटे तक पानी नहीं उतरा, जिससे लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। तेज बारिश होने से जहां लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली। वहीं जगह-जगह जलभराव होने से राहगीर व वाहन चालकों की मुसीबत बढ़ गई। जिससे लोगों को परेशान होना पड़ा। हापुड़ में शुक्रवार की सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे। दोपहर करीब एक बजे के आसपास कहीं-कहीं बारिश शुरू हुई। लेकिन कुछ देर बाद पूरे शहर में बारिश शुरू हो गई। एक घंटे तक झमाझम बारिश होती रही। जिससे शहर जलमग्न हो गया। शहर की सड़क तालाब में तब्दील हो गई, जबकि कचहरी, तहसील परिसर, नगर पालिका, एसडीएम कार्यालय, सामुदायिक...