आरा, जुलाई 21 -- आरा। शहर से सटे जीरोमाइल के पास श्रीराधाकृष्ण धाम में स्थित भगवान विश्वेश्वर महादेव पर सोमवारी का जलाभिषेक करने को भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। मुख्य पुजारी युवराज स्वामी ने बताया कि सुबह चार बजे से ही बड़ी संख्या में महिलाएं और युवतियां जलाभिषेक के लिए पहुंचने लगी थीं। आचार्य जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी ज्योति नारायणाचार्य ने कहा कि सावन के पावन महीने में सोमवारी का अलग महत्व होता है। इसलिए कि सावन के सोमवार के दिन ही माता पार्वती ने भगवान शिव को पति रुप में प्राप्त करने के लिए घर छोड़ा था। तब उन्हें सिद्धि प्राप्त हुई और भगवान शिव पति के रुप में मिले थे। इसलिए सोमवार को व्रत पूर्वक भगवान शिव की पूजा करने से मनोकामना की प्राप्ति जल्द होती है। ---- कृष्णपक्ष एकादशी से भगवान श्रीकृष्ण का झुला उत्सव शुरू फोटो : जीरोमाइल राध...