भागलपुर, जुलाई 22 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। सावन की सोमवारी पर विधि व्यवस्था को लेकर प्रतिनियुक्ति के बाद ड्यूटी पर नहीं पहुंचने वाले 18 पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है। जिन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है उनमें 14 महिला सिपाही, एक महिला हवलदार और तीन पुरुष सिपाही शामिल हैं। उन सभी की ड्यूटी विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगाई गई थी पर उन्होंने उक्त थाना में योगदान ही नहीं दिया। उक्त पुलिसकर्मियों के कर्तव्य के प्रति लापरवाही, मनमानेपन और अनुशासनहीनता को देखते हुए एसएसपी हृदय कांत ने उन्हें सस्पेंड किया। निलंबन की अवधि में निलंबित पुलिसकर्मियों का मुख्यालय पुलिसलाइन होगा। इन पुलिसकर्मियों को लापरवाही और अनुशासनहीनता के आरोप में सस्पेंड किया गया निलंबित पुलिसकर्मी का नाम इस थाने में की गई थी प्रतिनियुक्ति महिला सिपाही डिम्...