सहरसा, जुलाई 14 -- महिषी एक संवाददाता । सावन महीना शुरू हो गया है। सावन महीने में खासकर सोमवारी को विभिन्न शिवालयों में भक्तों की भीड़ पहुंचकर भगवान शिवशंकर की पूजा अर्चना करते है। सावन की सोमवारी में बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक करने आने वाले भक्तों को देखते हुए प्रखण्ड के नाकुच स्थित नकुलेश्वर महादेव मन्दिर, नाकुच सहित महिषी उग्रतारा स्थान एवं पुनाच रही स्थित बाबा बटेश्वरनाथ महादेव मंदिर सहित अन्य गांव स्थित शिवालयों को ग्रामीण कमिटियों के सहयोग से आकर्षक रूप से सजाने का काम कमोवेश कर लिया गया है। विभिन्न मंदिरों में सावन की पहली सोमवारी को लगने वाली भारी भीड़ को देखते हुए व्रतियों और श्रद्धालुओं को हरसम्भव सहयोग देने का भी प्रयास किया जाएगा। नकुलेश्वर महादेव मंदिर, महपुरा के बाबा कारू मन्दिर, महिषी उग्रतारा मन्दिर, पुनाच रही के बचेश्वर महादे...