किशनगंज, जुलाई 22 -- किशनगंज। संवाददाता सावन की दूसरी सोमवारी को लेकर किशनगंज शहर सहित जिले के चिन्हित व भीड़ वाले शिव मंदिरों में सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। भीड़ वाले मंदिरों में पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई थी। सबसे ज्यादा भीड़ प्रसिद्ध भूतनाथ गौशाला मंदिर व ठाकुरंगज स्थित प्रसिद्ध हरगौरी मंदिर में जुटी थी। एसडीएम अनिकेत कुमार व एसडीपीओ वन गौतम कुमार व्यवस्था की जानकारी थानाध्यक्ष से ले रहे है। ठाकुरगंज में एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह सुरक्षा व्यव्स्था का जायजा ले रहे थे। वही ओदरा स्थित डोंक नदी के पास भी पुलिस की तैनाती की गई है। इसके अलावे ओदरा से भूतनाथ गौशाला शिव मंदिर जाने वाले मार्गो में जहां जहां भीड़ थी वहां पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई थी। किशनगंज सदर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे थे। एसपी सागर कुमा...