मुजफ्फरपुर, अगस्त 2 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सुरंगमा कला केंद्र साहित्य मंच की ओर से आयोजित सावनी संगीतिक-साहित्यिक संध्या 'चतुरंगी फुहार' संगीत, कविता और मित्रता की मिठास के संग संपन्न हुआ। सखा भाव की बगिया... विषय पर आधारित इस विशेष कार्यक्रम ने श्रोताओं को लोक, शास्त्रीय और आधुनिक भावनाओं से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. संजय पंकज ने की, जबकि मुख्य अतिथि डॉ. रंगीला सिन्हा थीं। विशिष्ट अतिथियों में डॉ. विद्या कुमारी सिंह, डॉ. अरुण शाह, केदारनाथ प्रसाद, सुरेश कुमार गुप्ता आदि रहे। कार्यक्रम की संगीतिक रूपरेखा में शिव वंदना से लेकर सूफी, गजल, झूमर, कजरी और प्रेमगीतों की सुंदर शृंखला प्रस्तुत की गई। डॉ. पुष्पा प्रसाद की रुद्राष्टकम और भोजपुरी झूमर 'परदेसवा न जईह पिया सावन में' ने श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। डॉ. वंदना...