अमरोहा, जुलाई 12 -- शुक्रवार दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट बदली। झमाझम बारिश ने उमसभरी गर्मी से आमजन को राहत दिलाई। बारिश के चलते अमरोहा शहर में कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति बन गई। आसमान में लगातार छाए बादलों के बीच अच्छी बारिश के आसार बने हैं। शुक्रवार दोपहर बाद हुई बारिश के बाद युवा और बच्चों ने सुहाने मौसम का जमकर आनंद लिया। बारिश के चलते किसानों के चेहरे भी खिल उठे। फसलों पर रौनक लौट आई। उधर मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक इसी तरह मौसम रहने की संभावना जताई है। इसके पहले बुधवार रात भर भी रुक-रुक कर बारिश होती रही। गुरुवार को भी बारिश का सिलसिला जारी रहा। शुक्रवार दोपहर बाद फिर से झमाझम बारिश हुई। 15 से 20 मिनट की बारिश में ही अमरोहा शहर में आजाद रोड, कोट चौराहा, बिजनौर रोड लकड़ा आदि स्थानों पर जलभराव की समस्या बन गई। उप कृषि निदेशक रा...